Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. भारत में मुस्लिम समुदाय ने भी इस पर मिलेजुले विचार व्यक्त किए हैं. ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों में हिंदुओं की सुरक्षा पर जोर दिया था, जो भारत के कुछ मुस्लिम मोहल्लों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग ट्रंप की जीत को भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए फायदेमंद मान रहे हैं, वहीं कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग कमला हैरिस की जीत की उम्मीद कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शिक्षित मुस्लिम तबके का मानना है कि ट्रंप की जीत से भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती आएगी. उनके अनुसार, ट्रंप के नेतृत्व में भारत को कूटनीतिक लाभ मिल सकता है, खासकर आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर. अलीगढ़ के एक स्कॉलर ने कहा कि ट्रंप का आना भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.


बदलाव की उम्मीद जताई
दूसरी ओर दिल्ली के कुछ मुस्लिम मोहल्लों में ट्रंप की जीत को लेकर उदासी देखने को मिली. यहाँ के लोग कमला हैरिस की जीत की आशा कर रहे थे, जो भारतीय मूल की हैं और जिनकी उपस्थिति से अमेरिका में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी. एक स्थानीय निवासी का कहना कि कमला हैरिस को मौका मिलना चाहिए था, ट्रंप के दौर में कुछ मुस्लिमों के लिए कठिनाई बढ़ी थी.


लखनऊ के कुछ मुसलमान ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से खुश नहीं हैं. कई का मानना है कि ट्रंप के आने से अमेरिका में मुस्लिम समुदाय के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं. साथ ही, कुछ लोग बाइडेन और कमला हैरिस की हार का जिम्मेदार खुद बाइडेन की पार्टी को मानते हैं.


प्रयागराज में भी कुछ मुसलमानों ने कमला हैरिस के लिए दुआएं की थीं. उन्होंने ट्रंप के समर्थकों पर नाराज़गी जताई और कुछ लोगों ने तो ट्रंप की जीत का जश्न मनाने वालों को गद्दार तक कह दिया. (Input- ZEE TV)