SEBI Chief Madhabi Puri Buch: सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला हिंडनबर्ग रिपोर्ट्स से जुड़ी भ्रष्टाचार की शिकायतों से जुड़ा है. बुच को लोकपाल ने तलब किया है.
Trending Photos
Madhabi Puri Buch News: सेबी की मुखिया माधबी पुरी बुच को अगले महीने लोकपाल के सामने पेश होना है. PTI के मुताबिक, भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था लोकपाल ने बुच और TMC सांसद महुआ मोइत्रा सहित दूसरे शिकायतकर्ताओं को अगले महीने मौखिक सुनवाई के लिए बुलाया है. लोकपाल के एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सुनवाई की जा रही है, जिसमें अनियमितता और हितों के टकराव का आरोप लगाया गया है. लोकपाल ने 8 नवंबर को लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा और दो अन्य व्यक्तियों की ओर से दर्ज की गई शिकायतों के संबंध में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच से स्पष्टीकरण मांगा था . सेबी अध्यक्ष को अपना जवाब देने के लिए चार सप्ताह की समय सीमा दी गई थी.
बुच ने लोकपाल को सौंपा जवाब
मामले की समीक्षा करने पर, लोकपाल ने कहा, 'पहचाने गए प्रतिवादी लोक सेवक यानि Respondent public Sservant जिसे RPS कहा गया है, ने 7 दिसंबर 2024 को शपथ पत्र के रूप में अपना जवाब समय पर दे दिया है.' उन्होंने अपने जवाब में प्रारंभिक मुद्दों को उठाने के साथ-साथ प्रत्येक आरोप के खिलाफ विस्तार से जानकारी दी है. PTI के मुताबिक यहां RPS का मतलब सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच है.
DNA: माधबी पुरी बुच का बचना मुश्किल है! आखिर सेबी चीफ का पूरा मामला क्या है?
लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और पांच अन्य सदस्यों ने अपने 19 दिसंबर के आदेश में सभी पक्षों को शिकायतों या हलफनामे में अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए मौखिक सुनवाई का अवसर देना सही माना है.
वकील साथ रख सकती हैं बुच
लोकपाल ने ये भी कहा है कि शिकायतकर्ताओं के साथ-साथ RPS को भी मौखिक सुनवाई का अवसर दिया जा सकता है, ताकि वे शिकायतों या हलफनामे में अपना पक्ष स्पष्ट कर सकें. लोकपाल ने रजिस्ट्री से RPS यानि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के साथ-साथ शिकायतकर्ताओं को 28 जनवरी को मौखिक सुनवाई का अवसर प्राप्त करने के लिए नोटिस जारी करने को कहा है. साथ ही अगर चाहे तो माधबी पुरी बुच और शिकायतकर्ता भी मौखिक सुनवाई के समय वकील को रख सकते हैं. मौखिक सुनवाई का दिन 28 जनवरी 2025 को सुबह 11:30 बजे तय किया गया है.
यह भी देखें: माधबी बुच का चाइनीज कनेक्शन! कांग्रेस फिर हुई सेबी चीफ पर हमलावर, इस बार भी बड़े आरोप
SEBI कर्मचारियों ने फिर लगाए आरोप
सेबी प्रमुख पर लगातार कई सारे आरोप लगत रहे हैं. इससे पहले, संसद की लोक लेखा समिति ने पूछताछ के लिए बुच को बुलाया था . हालांकि वो निजी कारणों का हवाला देकर नहीं आई थी. सेबी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ने भी सेबी प्रमुख पर कई आरोप लगाए थे. इसी बीच फिर से सेबी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ने सेबी प्रमुख को पत्र लिखा है और पत्र में MIS यानि Management Information System और Annual Performance Assessment Report को जोड़ने को लेकर भी आपत्ति दर्ज की है. सेबी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन का कहना है कि मैनेजमेंट को अपने कर्मचारियों में भरोसा करना होगा. साथ ही बेमतलब के काम का बोझ नहीं बढ़ाना चाहिए..चार पन्नों के इस पत्र में कई मुद्दों पर सेबी प्रमुख से सेबी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ने सवाल किए हैं.