Mani Shankar Aiyar News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से सीनियर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर बड़े दुखी हैं. अपनी निराशा जताते हुए अय्यर ने ट्रंप को 'संदिग्ध चरित्र वाला व्यक्ति' बताया. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अय्यर ने कहा, 'मुझे बेहद दुख है कि डोनाल्ड ट्रंप जैसे संदिग्ध चरित्र वाले व्यक्ति को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र का राष्ट्रपति नहीं चुना जाना चाहिए था.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'34 मामलों में दोषी ट्रंप बने राष्ट्रपति'


अय्यर ने कहा, '(अमेरिकी चुनाव से) नैतिक आयाम गायब था. यह बहुत दुखद है कि इतने शक्तिशाली देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, जिसे 34 अलग-अलग मामलों में अपराधी के रूप में दोषी ठहराया गया है और जिसने वेश्याओं के साथ संबंध बनाकर और अपने पापों को छिपाने के लिए उन्हें पैसे देकर खुद के लिए एक बदनाम नाम बनाया है. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के चरित्र का व्यक्ति अपने देश या दुनिया के लिए अच्छा है...'


यह भी पढ़ें: लोकतंत्र खतरे में है... कमला का डराना काम नहीं आया, US ने ट्रंप को फिर क्यों जिताया?


'मोदी-ट्रंप की पर्सनल बॉन्डिंग से नुकसान'


अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रंप के साथ तालमेल पर भी सवाल उठाया. अय्यर ने कहा, 'मैं यह भी मानता हूं कि पीएम मोदी और ट्रम्प के बीच व्यक्तिगत स्तर पर एक विशेष तालमेल है, जो मुझे लगता है कि पीएम मोदी और उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है.'



'कमला हैरिस को कम वक्त मिला'


अय्यर ने कमला हैरिस की हार पर भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस, जो जीत जातीं, राष्ट्रपति बनने वाली भारत की पहली महिला और पहली राजनेता होतीं. यह एक ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता. अय्यर ने कहा, 'जहां तक कमला हैरिस का सवाल है, उन्हें बहुत कम समय दिया गया था. वह पीछे से आगे आईं. वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं. लेकिन ऐसा लगता है कि अमेरिकी समाज में बहुत गहरी खामियां आखिरकार उनके खिलाफ हो गईं और वह इस दौड़ में हार गईं.'


यह भी देखें: ट्रंप और PM मोदी में गजब केमिस्ट्री, फिर भी भारत को क्यों आगाह कर रहे एक्सपर्ट?


रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर जीत हासिल की. वे जनवरी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले, ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे.