नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) पर इस वक्त पूरे देश में कई तरह की सूचनाएं आपके मोबाइल पर आ रही होंगी. हर इंसान घबराया हुआ है. साथ ही वायरस से बचाव के लिए हर कोई खुद को सुरक्षित रखना चाहता है. लेकिन इस बीच एक दवा को लेकर चेतावनी वाली खबर आई है. डॉक्टर तक भी इस दवा के सेवन को मानते हैं खतरनाक...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गलती से मत खाइए ब्रूफेन
दुनिया भर के डॉक्टर और वैज्ञानिक लोगों को सुझाव दे रहे हैं कि कोरोना वायरस के कुछ भी लक्षण दिखने पर ब्रूफेन से तुरंत दूरी बना लें. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने भी लोगों को चेताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर ब्रूफेन खाने से आपकी इम्यूनिटी कम हो सकती है. जिसके बाद मरीज की सेहत और खराब होने की संभावना है. 


पैरासिटामोल है बुखार के लिए सही
डाक्टरों का कहना है कि बुखार में आप सिर्फ पैरासिटामोल ही लें. डाक्टरों ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे संक्रमण में एंटी-इंफ्लेमेट्री दवाओं के सेवन से बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें: नोएडा में दो लोगों को हुआ कोरोना वायरस, भारत में हुए 127 मामले


डाक्टर के पास जाना ही बेहतर
पूर्व राष्ट्रपित के डॉक्टर मोहसिन वली का कहना है कि सर्दी, खांसी या बुखार होने पर इन दिनों खुद से दवा खाने से बचना ही बेहतर है. इस वक्त फ्लू के किसी भी लक्षण पर डाक्टर से मिलकर ही दवा लेना बेहतर है.


उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि भारत में अभी तक कुल 127 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले 39 महाराष्ट्र में पाए गए हैं. इसके अलावा केरल में अब तक 22 पॉजिटिव मामले आए हैं. उत्तर प्रदेश में दो नए केस सामने आने के बाद कुल 17 मामले हो चुके हैं. 


ये वीडियो भी देखें: