Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने एक 12 साल के बच्चे को 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया, जो अपनी माँ की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था. बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही, पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और एसएसपी से लेकर थाना स्तर तक की पुलिस बच्चे को ढूढ़ने मे लग गई.
Trending Photos
Moradabad News/ आकाश शर्मा: मां की डांट से नाराज होकर घर से ट्यूशन के लिए निकला 12 साल का बच्चा लापता हो गया था, जिसे मुरादाबाद पुलिस ने महज 12 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया. यह घटना तब घटी जब बच्चा अपने घर से बाहर खेल रहा था और साथी बच्चे से गुस्से में आकर झगड़ा कर बैठा. माँ ने उसे डांटा और ट्यूशन जाने को कहा, जिसके बाद बच्चा घर से निकलकर स्टेशन की तरफ भागा. रास्ते में उसे कुछ नशा करने वाले लोग मिले, जिनसे डरकर वह ट्रेन में चढ़ गया और अनजाने दिशा में चला गया.
ट्रक ड्राइवर ने की मदद
इस बीच, ट्रक ड्राइवर नरेंद्र कुमार की मदद से बच्चे का पता चला. सहारनपुर में एक ट्रेन में घबराया हुआ बच्चा नरेंद्र से मिला. बच्चे ने उसे बताया कि वह परेशान है और घर से नाराज है. नरेंद्र ने बिना देर किए उसे अपने गांव अंबाला ले गया. वहाँ बच्चे ने परिवार का नंबर दिया और नरेंद्र ने पुलिस को सूचित किया.
मुरादाबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और रात को ही अंबाला पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस की तत्परता और नरेंद्र की मदद से बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुँचाया गया.
मां बोली ये मेरे भगवान...
बच्चे की माँ ने मुरादाबाद पुलिस और नरेंद्र का दिल से धन्यवाद किया और कहा, "इनके कारण मेरा बच्चा सही सलामत लौट आया, ये मेरे भगवान हैं. अब मैं कभी उसे अकेला नहीं छोड़ूंगी." पुलिस और नरेंद्र की तारीफ करते हुए बच्चे के पिता ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास था कि पुलिस जल्दी कार्रवाई करेगी और मेरा बच्चा लौटेगा."
यह भी पढ़ें : ज्वालामुखी जैसी धधकती भट्ठी में कूदा शख्स, मिनटों में ही बन गया राख, संभल में सनसनीखेज मामला
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में सस्ती टेंट बुकिंग कैसे होगी, एक टेंट में अधिकतम कितने लोग, शिविर में क्या लाने की छूट-क्या नहीं