LoC से सटे गांवों में घर-घर जाकर लगाई जा रही Corona Vaccine, स्पेशल ड्राइव शुरू
LoC से सटे इलाकों में स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर घर-घर जाकर टीकाकरण कर रहे हैं. कई गांवों में पहली डोज 100 प्रतिशत हो चुकी है.
जम्मू: LoC से सटे इलाकों में घर-घर जाकर टीकाकरण हो रहा है. उरी के बोनियार ब्लॉक में जहां 80 हजार से ज्यादा आबादी है और ज्यादातर गांव नियंत्रण रेखा से सटे हैं वहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर टीकाकरण करने का स्पेशल अभियान छेड़ दिया है. अब तक इन गांवों में टीके के पहली खुराक लगने का 80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है.
स्पेशल ड्राइव शुरू
बोनियार के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर परवेज मसूद कहते हैं 'ब्लॉक बोनियार की आबादी इस वक्त 80 हजार से ज्यादा है. 60 प्रतिशत आबादी LoC से सटे इलाकों में हैं. हमारा लक्ष्य है कि जहां नेट Connectivity और रोड कनेक्टिविटी कम है वहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाए. यहां हमने स्पेशल ड्राइव शुरू की है.
स्वास्थ्य विभाग की मुहिम को लोगों ने सराहा
इन इलाकों में स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर घर-घर जाकर टीकाकरण कर रहे हैं. कई गांवों में पहली डोज 100 प्रतिशत हो चुकी है और दूसरी डोज का टीकाकरण हो रहा है. इन इलाकों में रहने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम को सराहते हैं. रफी अहमद गांव तरूकंजन के सरपंच कहते हैं 'यह बॉर्डर इलाका है. यहां पहले हमें ऐसी सुविधा नहीं मिलती थी. आज यहां घर-घर टीका पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला को पेंशन का अधिकार है?
यहां हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण
गौरतलब है की जम्मू कश्मीर में टीकाकरण की मुहिम पूरे देश में सबसे तेज है. लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा इसकी दर है और जम्मू कश्मीर के तीन जिले जम्मू, शोपियां और गंदरबाल हैं जहां टीकाकरण का पहल डोज 100 प्रतिशत हो चुका है और बाकी जिलों में भी रफ्तार तेज है.
LIVE TV