गोरखपुर में बच्चों की मौत मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, डॉ. कफील खान बर्खास्त
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत होने के बाद डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया गया था. जांच पूरी होने के बाद डॉ. कफील खान को दोषी पाया गया.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने गोरखपुर (Gorakhpur) के बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में ऑक्सीजन की कमी (Shortage Of Oxygen) से बच्चों की मौत के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए डॉ. कफील खान को बर्खास्त (Dr. Kafeel Khan Dismissed) कर दिया है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने इस फैसले पर मुहर लगा दी थी. अब मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (MED) ने भी डॉ. कफील खान (Dr. Kafeel Khan) की बर्खास्तगी का आदेश दे दिया है.
योगी सरकार ने डॉ. कफील खान को किया बर्खास्त
जानकारी के अनुसार, डॉ. कफील खान को जांच में दोषी पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया है. डॉ. कफील खान अभी तक निलंबित चल रहे थे. हालांकि डॉ. कफील खान कह चुके हैं कि वो मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे.
ये भी पढ़ें- सीमा पर तनाव के बीच भारत का करारा जवाब, चीन समेत इन देशों को अब नहीं मिलेगा ई-वीजा
बीआरडी हॉस्पिटल में हुई थी 60 से ज्यादा बच्चों की मौत
बता दें कि अगस्त, 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया गया था और जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया था.
जांच में दोषी पाए गए डॉ. कफील खान
जान लें कि अब जांच में दोषी पाए जाने के बाद डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है. इस मामले में डॉ. कफील खान समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत पर भड़के BJP सासंद वरुण गांधी, दिखाया आईना
गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत पर योगी सरकार घिर गई थी. विरोधियों ने जमकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था.
LIVE TV