Manmohan Singh News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह शनिवार (28 दिसंबर) को पंचतत्व में विलीन हो गए. दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व पीएम के स्मारक को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच परिवार ने सोमवार को आवास पर कीर्तन का आयोजन किया. सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी अमृता ने पूर्व पीएम का पसंदीदा शबद गाना शुरू किया तो वहां पर बैठे सब लोगों की आंखें छलक उठीं. पूर्व विधायक और सीनियर एडवोकेट एचएस फुल्का ने अपने फेसबुक अकाउंट  पर वीडियो शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुल्का ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी के घर पर उनकी पत्नी गुरशरण कौर और बेटी अमृत कीर्तन कर रही हैं. यह मनमोहन सिंह जी का पसंदीदा शबद था और उनकी पत्नी ने बताया कि वह हमेशा इस शबद का जाप करते रहते थे. वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'



मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर सियासी विवाद


डॉ. सिंह का 26 दिसंबर को 92 वर्ष की उम्र में नई दिल्ली में निधन हुआ था. कांग्रेस ने मांग रखी कि केंद्र सरकार उनके स्मारक के लिए जगह अलॉट करे ताकि अंतिम संस्कार भी वहीं पर हो सके. सरकार ने कहा कि अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर हो जाने दीजिए, उसके बाद मेमोरियल के लिए जगह तय की जाएगी. कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने इसे सिंह का 'अपमान' करार दिया.


OPINION: मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर ऐसी छीछालेदर! पूर्व PM की विरासत दो दिन भी संभाल कर नहीं रख पाए नेता


सिंह स्मारक विवाद पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'इस पर कांग्रेस को राजनीति करनी नहीं चाहिए थी. सरकार ने कहा कि इसका एक ट्रस्ट बनेगा और उसके बाद आवेदन देंगे. सरकार ने मना कब किया? कांग्रेस पार्टी हर चीज में विवाद पैदा करना चाहती है जो ठीक नहीं है. मनमोहन सिंह जी का अपमान तो कांग्रेस ने सबसे अधिक किया है. कैबिनेट का बिल सरेआम पत्रकारों के सामने फाड़ा... ये समय ऐसी राजनीति करने का नहीं था.'


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!