AI से लैस, पिन कोड से मिलेंगी गांव से लेकर देश तक की खबरें, डॉ सुभाष चंद्रा ने लॉन्च किया PINEWZ
इस ऐप के जरिए यूजर्स को गांव से लेकर देश के हर इलाके की खबरें मिल सकेंगी. यूजर्स को सिर्फ अपने इलाके का पिन कोड डालना होगा और हर खबर उनके मोबाइल की स्क्रीन पर उपलब्ध होगी.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर Essel ग्रुप के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने हाइपर लोकल ऐप PINEWS को लॉन्च किया. न्यूज स्पेस को बदलने की काबिलियत वाले इस ऐप के जरिए यूजर्स को गांव से लेकर देश के हर इलाके की खबरें मिल सकेंगी. यूजर्स को सिर्फ अपने इलाके का पिन कोड डालना होगा और हर खबर उनके मोबाइल की स्क्रीन पर उपलब्ध होगी. AI तकनीक से लैस और पिन कोड के जरिए माइक्रो लेवल पर न्यूज उपलब्ध कराने वाला पूरे भारत में यह इकलौता ऐप है.
क्या हैं PINEWZ की खासियतें
पिन कोड न्यूज: यूनीक पिन कोड बेस्ड डिलिवरी सिस्टम के जरिए यूजर्स को अपने इलाके की खबरें आसानी से मिल पाएंगी.
AI से लैस: PINEWZ एडवांस AI बेस्ड ऐप है, जो न्यूज कंटेंट को क्यूरेट कर यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देता है.
पेशेवर पत्रकार इस पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी स्टोरीज और वीडियोज पोस्ट कर सकते हैं.
AI बेस्ड अप्रोच होने के कारण PINEWZ सबसे अलग है, जिसके कस्टमाइजेशन का लेवल इंडस्ट्री में किसी के पास नहीं है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या पहुंचे डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, 'एक और नया रेवॉल्यूशन कहिए या हलचल... भारत में डिजिटल वर्ल्ड में न्यूज के स्पेस में होने वाली है. आज PINEWZ लॉन्च हो रहा है, आज देश के लाखों-करोड़ों लोग जर्नलिस्ट के तौर पर अपने शहर की, इलाके की, गांव की खबरें PINEWZ पर अपलोड कर सकते हैं, जिससे आपकी न्यूज पूरी दुनिया के लोग देख सकते हैं. ऐसा रेवॉल्यूशन जो आज हो रहा है PINEWZ के नाम से. मैं PINEWZ के मेरे सभी साथियों और देशवासियों को बहुत बधाई देता हूं.'