नई दिल्ली: आत्मानिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) को बढ़ावा देने और भारतीय सेना (Indian Army) को मजबूत करने के लिए, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आज स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन, फायर एंड फॉरगेट मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 



रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ होता भारत


गौरतलब है कि भारत लगातार रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही है. केंद्र सरकार ने बीते सोमवार को ही बताया था कि स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 2,15,690 करोड़ रुपये मूल्य के 119 रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत सरकार ने घरेलू स्तर पर रक्षा उपकरणों के विकास में मदद देने के लिए कई कदम उठाए हैं.


 LIVE TV