बेंगलुरूः नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सख्ती बरतने की घोषणा करते हुए कर्नाटक सरकार ने पुलिस को ड्रग सप्लायर्स और कन्नड़ फिल्म उद्योग के बीच कथित संबंधों की जांच करने का आदेश दिया है. यह बात राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने रविवार को कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने ड्रग्स के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा राज्य में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस को कथित रूप से कन्नड़ फिल्म उद्योग की ड्रग्स से लिंक की जांच करने के लिए कहा है.'


बोम्मई ने यह भी बताया कि ड्रग रैकेट मामले में राज्य सरकार एनसीबी की मदद कर रही थी. उन्होंने आगे कहा कि कन्नड़ फिल्म निर्माता इंद्रजीत लंकेश से भी इस मामले में जानकारी साझा करने के लिए कहा गया था.


बोम्मई ने कहा, 'जैसा कि लंकेश ने शनिवार को स्थानीय समाचार चैनलों को दिए गए एक बयान में दावा किया कि वे कुछ फिल्म अभिनेताओं को जानते हैं जो ड्रग्स में थे. हमने इन आरोपों की जांच के लिए उनसे विवरण देने के लिए कहा है.'


लंकेश ने आरोप लगाया था, 'कन्नड़ फिल्म उद्योग में ड्रग नेटवर्क बड़ा और व्यापक है। कई युवा अभिनेता और अभिनेत्रियां रेव पार्टियों का आयोजन करते हैं.'


बता दें कि शहर में 26 अगस्त को ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एनसीबी ने पूर्व कन्नड़ टेलीविजन अभिनेत्री डी. अनिखा और उनके दो सहयोगियों आर. रवींद्रन और एम. अनूप को गिरफ्तार किया था.


इस दौरान इस संघीय एजेंसी ने अभियुक्तों से भारी मात्रा में ड्रग्स भी जब्त किए थे, जिसमें 145 परमानंद या एमडीएमए गोलियां शामिल हैं. इसके अलावा 21 अगस्त को शहर के उत्तरपूर्वी उपनगर में रॉयल सूट होटल अपार्टमेंट से 2.2 लाख रुपये नकद जब्त किए.


इस ड्रग रैकेट पर कन्नड़ फिल्म उद्योग के अभिनेताओं, वीआईपी के बच्चों, छात्रों और अन्य लोगों को पार्टी ड्रग्स सप्लाई करने का संदेह है.


एनसीबी के एक अधिकारी ने पहले कहा था, 'कन्नड़ फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध संगीतकार और अभिनेता भी ड्रग्स के साथ लिंक्स को लेकर संदेह के घेरे में हैं.'


बोम्मई ने कहा, 'डार्कनेट में बाल पोर्नोग्राफी, वेश्यावृत्ति, अंतर्राष्ट्रीय हथियार जैसी अन्य अवैध गतिविधियां भी होती हैं.'