नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एक मिनट के भीतर दो से तीन बार तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली समेत पूरे उतर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.  भूकंप 5 बजकर 12 मिनट पर आया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश को बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 6.3 बताई जा रही है. देश में भूकंप से अभी तक किसी जान-माल से नुकसान की कोई खबर नहीं है. 


ये भी देखें-:


उत्तरी पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके
उत्तरी पाकिस्तान में भी शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिएक्टर पैमानी पर इसकी तीव्रता 6.4 बताई जा रही है. इसके अलावा पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के चलते लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए.