Earthquake tremors in Delhi NCR: नए साल की शुरूआत होते ही दिल्ली-एनसीआर में भूकंप झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर स्केल रही. भूकंप आते ही धरती हिलने लगी और लोग घबराकर बाहर निकल आए. हालांकि जो लोग सोए हुए थे, उन्हें इस घटना का पता नहीं चल पाया. इस भूकंप से किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली से सटे झज्जर में था केंद्र


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) रविवार सुबर 1.19 बजे यह भूकंप आया. इसका केंद्र दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का झज्जर (Jhajjar) जिला था. वहां पर जमीन के 5 किमी नीचे धरती अचानक हिल गई, जिससे झज्जर, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप आ गया. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जश्न में डूबे और सोए हुए लोगों को इस बारे में पता नहीं चल पाया. प्रशासन के मुताबिक अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 


सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़


वहीं नए साल पर भूकंप (Earthquake in Delhi-NCR) आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'मैं नहीं मानता, सबूत दिखाओ.'



एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'लगता है आज पाताल लोक वाले नववर्ष के आगमन का उत्साह मना रहे है और संगीत की धुन पर इतना नृत्य कर रहे है कि आज पृथ्वी लोक के लोगो को भूकंप के झटके लग रहे हैं. पाताल वाले महानुभावों धीरे धीरे उत्सव मनाओ भाई.'



एक इंटरनेट यूजर ने एक्टर राजपाल यादव की तस्वीर ट्वीट करके लिखा, 'ये कब हुआ?'



(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)