नई दिल्ली: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) ने मंगलवार को बताया कि नेशनल सिस्मोलॉजिकल नेटवर्क (National Seismological Network) ने देश में एक मार्च से आठ सितंबर तक 413 भूकंप रिकॉर्ड किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 मार्च 8 सितंबर तक देश में कुल 413 भूकंप 
मंत्रालय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि देश में और आसपास भूकंप का पता लगाने और ऐसी गतिविधियों की खोज के लिए नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS), एनएसएन का प्रबंधन करता है. साथ ही मंत्रालय ने बताया ‘एनएसएन ने एक मार्च 2020 से आठ सितंबर 2020 तक देश में कुल 413 भूकंप दर्ज किए हैं.’


ये भी पढ़ें- इस राज्य में स्वैच्छिक आधार पर 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, ये है गाइडलाइन


इससे कोई नुकसान नहीं हुआ
मंत्रालय के अनुसार, 413 में से 135 भूकंप की तीव्रता 3.0 या इससे कम थी ओर इतनी कम तीव्रता के भूकंप आम तौर पर महसूस नहीं होते. मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 153 भूकंप की तीव्रता 3.0 और 3.9 के बीच थी. यह हल्के भूकंप थे जिन्हें लोगों ने महसूस किया लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ.


केवल 11 भूकंप की तीव्रता 5.0 से 5.7 
मंत्रालय ने बताया कि कुल 114 भूकंप की तीव्रता 4.0 और 4.9 के बीच थी. इस श्रेणी का भूकंप बहुत बड़े क्षेत्र में महसूस किया जाता है और इससे थोड़ा-बहुत नुकसान होता है. मंत्रालय के अनुसार, केवल 11 भूकंप की तीव्रता 5.0 से 5.7 थी. (इनपुट भाषा)