इस राज्य में स्वैच्छिक आधार पर 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, ये है गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow1747852

इस राज्य में स्वैच्छिक आधार पर 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, ये है गाइडलाइन

छात्रों की उपस्थिति को लेकर अभिभावकों से लिखित में सहमति ली जाएगी. इस दौरान स्कूलों में सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया जाएगा.

फाइल फोटो

श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में 21 सितंबर से फिर से स्कूल खुलेंगे. हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि स्कूल में छात्रों की उपस्थिति स्वैच्छिक रहेगी.

  1. ऑनलाइन कक्षाएं और डिजिटल एजुकेशन जारी रहेगी
  2. स्कूल में छात्रों की उपस्थिति स्वैच्छिक रहेगी
  3. 50 फीसदी कर्मचारियों और छात्रों के साथ स्कूल फिर से खुलेंगे

50 फीसदी कर्मचारी 
एक अधिकारी ने बताया कि 21 सितंबर को 50 फीसदी कर्मचारियों और छात्रों के साथ स्कूल फिर से खुलेंगे. छात्रों की उपस्थिति को लेकर अभिभावकों से लिखित में सहमति ली जाएगी. इस दौरान स्कूलों में सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया जाएगा.

ऑनलाइन कक्षाएं और डिजिटल एजुकेशन जारी
अधिकारी ने आगे कहा, 'कक्षा 8वीं तक के 50 फीसदी कर्मचारी हर दिन स्कूल आएंगे, जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 50 फीसदी छात्र स्वैच्छा से उपस्थित हो सकते हैं. यह अभिभावकों को तय करना है कि वे अपने बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति देते हैं या नहीं. इसके अलावा ऑनलाइन कक्षाएं और डिजिटल एजुकेशन जारी रहेगी.'

ये भी पढ़ें- NEET के विरोध में अभिनेता सूर्या का बयान, तमिलनाडु में विवाद शुरू

गौरतलब है कि कोविड -19 महामारी के कारण प्रदेश में मार्च से स्कूल बंद हैं. वहीं पिछले साल 5 अगस्त को धारा 370 और 35ए को समाप्त करने के बाद भी स्कूलों को बंद रखा गया था. (इनपुट आईएएनएस)

ये भी देखें-

Trending news