सिद्धार्थनगर: यूपी (UP) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) की डुमरियागंज (Dumariyaganj) विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी विधायक (BJP MLA) राघवेंद्र प्रताप सिंह (Raghvendra Pratap Singh) के प्रचार करने पर चुनाव आयोग (EC) ने 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो हिंदू उन्हें वोट नहीं देते उनकी रगों में मुस्लिम का खून है. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.


बीजेपी विधायक पर नफरत फैलाने का आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और समाज में नफरत फैलाने के लिए बीजेपी विधायक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.


ये भी पढ़ें- बिजली माफ करने के सवाल पर भड़के इस राज्य के ऊर्जा मंत्री, सुनाई खरी-खरी


चुनाव आयोग ने लगाया 24 घंटे का बैन


जान लें कि चुनाव आयोग की तरफ से लगाया गया प्रतिबंध सोमवार सुबह 6 बजे से लागू होगा और मंगलवार को सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा. इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह को प्रचार करने नहीं दिया जाएगा.


जनता देगी साजिश का जवाब


बीजेपी विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि विरोधियों की साजिश से हमें 24 घंटे तक प्रचार करने से निर्वाचन आयोग द्वारा रोका गया है, लेकिन इस साजिश का जवाब आने वाली 3 मार्च को डुमरियागंज की राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी जनता जनार्दन जरूर देगी.



(इनपुट- आईएएनएस)


LIVE TV