Trending Photos
अकोला: जो लोग बिजली का बिल (Electricity Bill) माफ होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और बिजली (Electricity) का बिल नहीं जमा कर रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए जरूरी खबर है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) ने साफ कर दिया है कि सरकार बिजली का बिल नहीं माफ करेगी, जिन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा है उनका कनेक्शन काटा जाएगा.
महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि लोग कहते हैं हमारे लिए ये करो, हमारे लिए वो करो. लेकिन वे बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं. इसलिए, हम उनका बिजली का कनेक्शन काट देंगे. बिजली मुफ्त नहीं है और हम डिफॉल्टर्स को माफ नहीं करेंगे.
When you were sitting at home in lockdown, people were working here for you day & night. You used refrigerators, coolers, TVs, laptops & we provided you 24-hr electricity supply. Our people were on the road day and night and many of them lost their lives: Nitin Raut (27.02) (2/2)
— ANI (@ANI) February 28, 2022
उन्होंने आगे कहा कि जब आप लॉकडाउन में घर पर बैठे थे, तो लोग आपके लिए यहां दिन-रात काम कर रहे थे. आपने रेफ्रिजरेटर, कूलर, टीवी, लैपटॉप का इस्तेमाल किया और हमने आपको 24 घंटे बिजली की सप्लाई पहुंचाई. हमारे लोग दिन-रात सड़क पर थे और उनमें से कई की जान चली गई.
ये भी पढ़ें- मुस्लिमों पर विवादित बयान के लिए BJP विधायक पर लगा बैन, नहीं कर पाएंगे प्रचार
गौरतलब है कि रविवार सुबह मुंबई के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित होने से लोकल ट्रेनों पर असर दिखा था. पश्चिमी रेलवे ने बताया कि बिजली सप्लाई नहीं होने की वजह से अंधेरी और चर्चगेट के बीच लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई थी. हालांकि लगभग 70 मिनट बाद हालात सामान्य हो गए थे.
LIVE TV