Coal Scam केस में ED की बड़ी कार्रवाई, TMC सांसद Abhishek Banerjee के करीबियों की संपत्ति अटैच
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उनके करीबी रहे विनय मिश्रा की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है.
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ED ने कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) और उसके भाई विकास मिश्रा की 6 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है.
पहले भी 165 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई
सूत्रों के मुताबिक ED इससे पहले भी 165 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है. विकास मिश्रा और अशोक मिश्रा को ED गिरफ़्तार कर चुकी है. वहीं विकास मिश्रा (Vinay Mishra) का भाई और TMC यूथ विंग का महासचिव विनय मिश्रा देश से फ़रार हो चुका है. कोलकाता की अदालत में विनय मिश्रा ने बताया कि अब वह Vanuatu की नागरिकता ले चुका है. विनय मिश्रा कोयला घोटाले के साथ ही बांग्लादेश से पशुओं की तस्करी में भी शामिल रहा है.
सीएम ममता के भतीजे हैं अभिषेक बनर्जी
बताते चलें कि अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं. वे TMC के सांसद भी हैं. पार्टी में उन्हें सीएम ममता के बाद दूसरे नंबर का नेता माना जाता है. आरोप है कि उनके संरक्षण में ही विनय मिश्रा और उनके भाई बंगाल में कोयला घोटाला कर रहे थे. वे बिना अनुमति के कोयला खनन कर उसकी बिक्री करते थे और इस ब्लैक मनी से मिलने वाली रकम का हिस्सा ऊपर तक पहुंचता था. जिसे वहां कट मनी कहा जाता था.
ये भी पढ़ें- #TMCExposed: ऑडियो टेप ने खोली Mamata Banerjee और भतीजे Abhishek की पोल, कटमनी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
बंगाल चुनाव में मुद्दा बनी थी 'कटमनी'
बताते चलें कि बंगाल के विधान सभा चुनाव में कटमनी बड़ा मुद्दा बना था. पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के सभी आला नेताओं ने चुनाव प्रचार में इसे जोर-शोर से उठाया था. पीएम मोदी ने कहा था कि मां, माटी और मानुष की बात करने वालों को कटमनी पर जवाब देना चाहिए. उनके इन आरोपों को सीएम ममता समेत अन्य नेताओं ने राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया था.
LIVE TV