नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुसीबत बढ़ गई हैं. ED ने बुधवार को करीब 9 घंटों तक एक्ट्रेस से पूछताछ की. 


बुधवार को 11 बजे शुरू हुई पूछताछ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैकलीन फर्नांडीज बुधवार सवेरे 11 बजे पूछताछ के लिये ED के दफ्तर पहुंचीं. ED जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से जानना चाहती है कि आखिर कैसे वो सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के संपर्क में आईं और कैसे ठगे गये 200 करोड़ रुपये की रकम को ठिकाने लगाने में मदद की. हालांकि अधिकारयों के मुताबिक जैकलीन अभी भी इस मामले में सभी बाते एजेंसी को नहीं बता रही है. यही वजह है कि एजेंसी ने उसे 9 दिसंबर को फिर से पूछताछ के लिये बुलाया है.


मुंबई एयरपोर्ट पर भी रोका गया था


बताते चलें कि करीब 3 दिन पहले ED ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को मुंबई एयरपोर्ट पर रोककर पूछताछ की थी. उस दौरान जैकलीन एक शो के सिलसिले में मुंबई से दुबई जा रही थीं. उस दौरान ED ने उन्हें नोटिस देकर 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश होने का आदेश दिया था. सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) मामले में ED जैकलीन से पहले भी 2 बार पूछताछ कर चुकी है.


ये भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ में उगले कई राज, जेल से ही जैकलीन के लिये भेजता था फूल और चॉकलेट


200 करोड़ रुपये वसूली का मामला


दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) पर आरोप है कि उसने जेल अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 200 करोड़ रुपये की वसूली कर ली. उसने जेल में बंद रेलिगेयर प्रमोटर्स को बाहर निकलवाने के नाम पर सरकारी अफसर बनकर उनके परिवार वालों से संपर्क साधा और फिर 200 करोड़ रुपये अलग-अलग जगहों पर हड़प लिए. 


आरोप है कि सुकेश ने इस काली कमाई का बड़ा हिस्सा जैकलीन (Jacqueline Fernandez) पर भी लुटाया. अब ED जानना चाहती है कि जैकलीन के सुकेश चंद्रशेखर के साथ क्या कनेक्शन हैं और क्या वह भी इस वसूलीकांड में शामिल थीं या नहीं.


LIVE TV