Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल ने PM नरेंद्र मोदी, OBC समुदाय और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर का अपमान किया है और उन्हें सजा दी जानी चाहिए. विधानसभा में विपक्ष की ओर से पिछले हफ्ते लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी को जिस कानून के तहत संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य करार दिया गया है, उसे कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार ने बनाया था और मोदी सरकार ने उसे महज लागू किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, राहुल गांधी दोषी करार दिए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के तौर पर अयोग्य हो गए हैं, लेकिन वह लगातार सावरकर का यह कहकर अपमान कर रहे हैं कि वह सावरकर नहीं हैं, जो माफी मांगें. वह खुद को क्या समझते हैं? उन्हें सजा दी जानी चाहिए. 


क्या है मामला


साल 2019 में दिए मोदी सरनेम वाले बयान पर आपराधिक मानहानि मामले में बुधवार को सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया और दो साल जेल की सजा सुनाई. हालांकि, सजा 30 दिन के लिए निलंबित कर जमानत दे दी ताकि वह फैसले को चुनौती दे सकें. इसके एक दिन बाद लोकसभा सचिवालय ने उनको अयोग्य करार दे दिया, जिसके बाद अब वह सांसद नहीं रहे.


'महाराष्ट्र की सड़कों पर चलने नहीं देंगे'


शिंदे ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को निशाना बनाकर ओबीसी समुदाय का अपमान किया है. उन्होंने कहा, 'सावरकर देशभक्त हैं. देशभक्त का अपमान क्यों? महाराष्ट्र प्रधानमंत्री मोदी और सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. लोग उन्हें (राहुल गांधी) महाराष्ट्र की सड़कों पर चलने नहीं देंगे.' बता दें कि लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'मेरा नाम सावरकर नहीं है. मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगेगा.'


(इनपुट-पीटीआई)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे