Eknath Shinde Camp goes with Shiv Sena Balasaheb Gut: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सूबे की राजनीति किस ओर करवट लेने जा रही है कोई नहीं जानता. इस बीच उद्धव को और शर्मिंदा करने के लिए एकनाथ शिंदे के कैंप की ओर से एक और मास्टर स्ट्रोक चला गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने अलग गुट का नाम तय 


सूत्रों का दावा है कि शिंदे समर्थकों ने अपने अलग गुट का नाम तय कर लिया है. इस दल ने 'शिवसेना - बालासाहेब ठाकरे गुट' के नाम को अपनाने का फैसला किया है. फिलहाल इस बागी कैंप में करीब 40 MLA पूरी मजबूती से डटे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: बागी विधायकों को उद्धव ठाकरे की दो टूक, कहा- 'जो जाना चाहते हैं जाएं....बनाऊंगा नई शिवसेना'


दो हिस्सों में बंटेगी शिवसेना


जानकारों के मुताबिक, इस नाम से साफ हो रहा है कि अब शिवसेना दो हिस्सों में बंट जाएगी, बालासाहेब गुट और दूसरा (उद्धव) गुट. ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट मान कर चल रहा है कि इसी के जरिए ज्यादा से ज्यादा शिवसैनिक उनके गुट से इमोशनली कनेक्ट होंगे.


LIVE TV