नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले बड़ा फैसला किया है. चुनाव आयोग ने इन राज्यों में 22 जनवरी तक सभी चुनावी रैलियों और रोड शो पर पाबंदी लगाई है. बता दें कि चुनाव आयोग ने पहले 15 जनवरी तक सभी चुनावी रैलियों पर रोक लगाई थी. अब इस फैसले एक बार फिर आगे बढ़ाया 


फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है. चुनाव आयोग ने ट्वीट करते हुए कहा कि 22 जनवरी, 2022 तक सभी फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध बढ़ाया गया है. हालांकि इस दौरान राजनीतिक दल इनडोर हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठक कर सकते हैं. इसके अलावा 300 लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बुलाया जा सकता है.



अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करके लिया फैसला


चुनाव आयोग ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों और सभी पांच राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अधिकारियों ने देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और पांचों चुनावी राज्यों में इसके ट्रेंड को देखते हुए स्थिति की समीक्षा की.


22 जनवरी को फिर से समीक्षा करेगा चुनाव आयोग


इसके अलावा चुनाव आयोग ने राज्यों और जिला प्रशासन को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. चुनाव आयोग 22 जनवरी को फिर स्थिति की समीक्षा करेगा, तब तक राजनीतिक दलों डिजिटल प्रचार करना होगा. 



LIVE TV