Ravindra Vayakar News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शहर के जोगेश्वरी इलाके में एक होटल के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की.उन्होंने बताया कि एजेंसी मुंबई के लगभग सात स्थानों पर तलाशी ले रही है. सूत्रों ने बताया कि जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, उनमें वायकर और उनके कुछ साझेदारों तथा अन्य के परिसर शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्धव गुट के विधायक हैं वायकर


वायकर, उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट से विधायक हैं और महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) की ओर से विधायक के खिलाफ बगीचे के लिए आरक्षित भूखंड पर पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए गलत तरीके से मंजूरी लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला इसी से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि इससे बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) को भारी नुकसान हुआ था.