Rent Agreement related queries: आजकल कोई भी मकान मालिक अपना घर किराए पर देने से पहले रेंट एग्रीमेंट जरूर कराता है. अगर आप भी कभी किराए पर रहे होंगे तो आपने जरूर देखा होगा कि कोई भी रेंट एग्रीमेंट 11 महीने का ही होता है. ऐसे में एक सवाल उठता है कि रेंट एग्रीमेंट 11 महीने का ही क्यों होता है. एक साल का या सिर्फ 10 महीने का क्यों नहीं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर रेंट एग्रीमेंट होता क्या है और आखिर ये 11 महीनों का ही क्यों होता है?


रेंट एग्रीमेंट (किरायानामा) क्या है?


रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement) यानी किरायानामा उसे कहते हैं, जब साधारण भाषा में किसी व्यक्ति द्वारा अपनी संपत्ति को किराए पर देने के लिए संपत्ति के मालिक और किराएदार के बीच लिखित इकरारनामा होता है. इसमें मकान लेने वाले और देने वाले की जानकारी होती है. इसमें मकान किराए पर उठाने की तारीख और यह कब तक के लिए तय किया जा रहा है वो समय भी लिखा जाता है.


यह भी पढ़ें: Pre-Monsoon: डूब गई ट्रेन, तैर रहीं गाड़ियां, इस राज्य में टूटा प्री-मानसून का कहर!



11 महीने ही क्यों?


पंजीकरण अधिनियम 1908 (Registration Act 1908) की जरूरतों के अनुसार, एक साल के लिए पट्टे पर एक संपत्ति का रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इसलिए, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और स्टांप आदि के खर्चे से बचने के लिए, रेंट एग्रीमेंट को 11 महीने के लिए ही तैयार किया जाता है. 


LIVE TV