Ex-Punjab Congress minister Sadhu Singh Dharamsot arrested: पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत को मंगलवार सुबह 3 बजे विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब के अमलोह से गिरफ्तार कर लिया. साधु सिंह धर्मसोत पर वन मंत्री रहते हुए जंगलात विभाग में घपले का आरोप है.


राहुल गांधी के पंजाब दौरे से ठीक पहले गिरफ्तारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) की गिरफ्तारी राहुल गांधी के पंजाब दौरे से ठीक पहले हुई है. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज (7 जून) पंजाब के मानसा पहुंचने वाले हैं, जहां वो मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं.


साधु सिंह धर्मसोत पर क्या हैं आरोप?


साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए पेड़ कटाई के बदले रिश्वत ली थी. हालांकि, जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी गई तो धर्मसोत को भी मंत्री पद से हटा दिया गया था. भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में पहले अपने हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर विजय सिंगला को बर्खास्त किया था और अब कांग्रेस नेता धर्मसोत को पकड़ लिया है.


एक पेड़ काटने पर लेते थे 500 रुपये रिश्वत?


पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली के कुछ जंगलात विभाग के अधिकारियों को रिश्वत के आरोप में पकड़ा तो उन्होंने खुलासा किया कि साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) जब कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे तो एक पेड़ काटे जाने के पीछे वह 500 रुपये रिश्वत लेते थे. इसके अलावा नए पेड़ लगाने के बदले भी रिश्वत ली जाती थी. इसी के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मंत्री को पकड़ा है.


ये भी पढ़ें- यूपी सरकार ने चली ऐसी चाल, कानपुर हिंसा के आरोपियों में खौफ; खुद कर रहे सरेंडर



पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले से भी जुड़े रहे


बता दें कि पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में भी लंबे समय से जुड़े रहे हैं. उनके सामाजिक सुरक्षा मंत्री रहते उन पर आरोप लगते रहे कि वह गलत तरीके से स्कॉलरशिप का पैसा प्राइवेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को दे दिया करते थे. इसको लेकर विधानसभा में भी कई बार हंगामा हुआ. इसके बावजूद तत्कालीन कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने धर्मसोत को क्लीन चिट दे दी थी.


लाइव टीवी