75-year-old man duped Rs 11 crore in Mumbai: मुंबई में 75 साल एक सेवानिवृत्त कैप्टन ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर आकर्षक मुनाफे के लालच में आकर साइबर धोखाधड़ी में चार माह में 11.16 करोड़ रुपये गंवा दिए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामले में कुख्यात बदमाश कैफ इब्राहिम मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 डेबिट कार्ड और 12 चेक बुक बरामद की हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में मुनाफा का दिया झांसा
पीड़ित की शेयर बाजार में निवेश में गहरी रुचि थी तथा उन्हें साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया था. अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में पीड़ित को अपने ऑनलाइन निवेश खाते में मुनाफा दिखाई दिया. हालांकि, जब उन्होंने अपना मुनाफा निकालने की कोशिश की तो उन्हें 20 प्रतिशत सेवा कर शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया. पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, इसलिए उन्होंने दक्षिण साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.


22 बार रकम को किया गया ट्रांसफर
पुलिस ने बताया, ‘‘इस साल अगस्त और नवंबर के बीच पीड़ित से 11.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई.’’ जांच के दौरान अधिकारियों को पता चला कि जालसाजों ने रुपये निकालने के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया. पीड़ित ने इन खातों में 22 बार धन राशि ट्रांसफर की थी. दो खातों की निगरानी करने पर पुलिस को पता चला कि एक महिला ने चेक के माध्यम से छह लाख रुपये निकाले थे, जिसने ‘केवाईसी’ सत्यापन के लिए पैन कार्ड उपलब्ध कराया था. पूछताछ में महिला ने कैफ इब्राहिम मंसूरी के कहने पर रुपये निकालने की बात कबूल की. पुलिस ने मंसूरी को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार किया, जहां उसके पास 12 विभिन्न बैंक खातों से जुड़े 33 डेबिट कार्ड और 12 चेक बुक बरामद हुई हैं. जिनका इस्तेमाल पीड़ित की धन राशि से 44 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए किया गया था. अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है. इनपुट भाषा से भी