ZEE NEWS के नाम पर Lockdown को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज, न करें यकीन
सोशल मीडिया पर ZEE NEWS के नाम से एक झूठी खबर फैलाई जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में भारत में एक और बीमारी तेजी से पनप रही है और वह है फेक न्यूज की. कुछ असामाजिक तत्व झूठी खबरें वायरल कर समाज में पैनिक फैलाना चाहते हैं. ऐसी ही एक झूठी खबर फैलाकर ZEE NEWS को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर ZEE NEWS के नाम से एक झूठी खबर वायरल की जा रही है जिसमें कहा गया है, '15 जून के बाद से फिर हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पर लगेगा ब्रेक''.
हम आपको बता दें कि ZEE NEWS ने अपने चैनल पर ऐसी कोई खबर न दिखाई है और न ही ऐसी कोई ब्रेकिंग न्यूज चलाई है. यह सिर्फ और सिर्फ ZEE NEWS को बदनाम करने की साजिश है. ZEE NEWS के नाम से फैलाई जा रही टीवी स्क्रीन की ये फोटो पूरी तरह से फर्जी और फोटोशॉप्ड है.
हम अपने दर्शकों और पाठकों से अपील करना चाहते हैं कि इस खबर पर ध्यान न दें. यह ZEE NEWS की छवि को धूमिल करने के मकसद से फैलाई जा रही आधारहीन और झूठी खबर है. इस पर यकीन न करें. ZEE NEWS इस तरह की झूठी खबर फैलाने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगा रहा है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगा.
ये भी देखें-