गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना में हादसा, एक मजदूर की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow12501998

गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना में हादसा, एक मजदूर की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Gujarat News: अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कॉर्पोरेशन ने बयान जारी करते हुए कहा कि कंक्रीट ब्लॉक गिरने से निर्माण कार्य स्थल पर हादसा हुआ है और आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया.

गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना में हादसा, एक मजदूर की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bullet Train Project: गुजरात के आणंद जिले में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर मंगलवार शाम एक अस्थायी ढांचा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और कई अन्य फंस गए. यह घटना वसाड गांव में हुई, जहां निर्माण के दौरान एक कंक्रीट का ढांचा गिर गया. पुलिस अधीक्षक गौरव जसानी ने बताया कि चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

ढांचा गिरने से यह हादसा हुआ

परियोजना का कार्यान्वयन कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नींव के काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इस्पात और कंक्रीट ब्लॉक का ढांचा गिरने से यह हादसा हुआ. दुर्घटना स्थल वडोदरा के निकट माही नदी के पास है, जहां क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है.

बचाव अभियान शुरू कर दिया गया

हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएसआरसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कॉर्पोरेशन ने बयान जारी करते हुए कहा कि कंक्रीट ब्लॉक गिरने से निर्माण कार्य स्थल पर हादसा हुआ है और आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और टीम रेस्क्यू ऑपरेशन पर सतर्कता बनाए हुए है.

यह हादसा माही नदी पर बन रहे पुल के ढहने से हुआ. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के अंतर्गत गुजरात में 20 नदी पुल बनने हैं, जिनमें से 12 पुलों का निर्माण हो चुका है. एनएचएसआरसीएल इस परियोजना के तहत 508 किलोमीटर लंबी भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कर रही है, जो मुंबई से अहमदाबाद तक जुड़ेगी.

Trending news