Jyotishacharya Murder in Karnataka: कर्नाटक के हुबली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां शिष्य के भेष में आए 2 शैतानों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर (Jyotishacharya Chandrashekhar) की हत्या कर दी. हमलावरो ने ज्योतिषाचार्य पर उस वक्त हमला किया, जब वह हुबली के प्रेजिडेंट होटल में आंगतुकों से मिलने के लिए होटल की लॉबी में आए. बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर गुरु जी मूल रूप से बागलकोट के रहने वाले थे और किसी पारिवारिक सिलसिले में हुबली आए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीसीटीवी में कैद हुई हत्या की पूरी घटना


सरल वास्तु के नाम से प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर की हत्या (Jyotishacharya Chandrashekhar Murder) की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है और फुटेज में अपराधी सीधे भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.


पहले छुए पैर और फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ 70 वार


हमलावरों ने पहले ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर (Jyotishacharya Chandrashekhar) के पांव छुए और उसके बाद एक के बाद एक चाकू जैसे हथियार से हमला कर दिया. हमलावरों ने ज्योतिषाचार्ट पर चाकू से ताबड़तोड़ कुल 70 वार किए.


हत्या के पीछे कौन?


हमलावर कौन थे और हत्या के पीछे की वजह क्या है? इसको लेकर अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस होटल और उसके आसपास पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. चंद्रशेखर गुरु मूल रूप से बागलकोट के रहने वाले थे और किसी पारिवारिक सिलसिले में हुबली आए थे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर