Madhya Pradesh Viral Bride: मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड अपने आप में अजब-गजब है, कहते है कि यहां के लोगों के लिए शौक बड़ी चीज है लेकिन जब बात शादी भी आती है, तब इनका शौक और ज्यादा बढ़ जाता है. इसी वजह से कई लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ यूनिक चीजें कर जाते हैं. ऐसा ही एक शौक जतारा तहसील के सत्यभान के मन में आया तो उसने अपनी शादी में उसे पूरा भी करके दिखाया. सत्यभान अपनी दुल्हन को लेने इस अंदाज में पहुंचा की वहां खड़ी भीड़ देखते रह गई. वह किराए से हैलीकॉप्टर लेकर अपनी पत्नी को विदा कराने टीकमगढ़ पहुंचा तो वहां लोग भौचक्के रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?


मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड के चंद्रपुरा गांव के रहने वाले सत्यभान की शादी की इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है, जब आसमान से गडगड़ाते हुए हैलीकॉप्टर टीकमगढ़ पहुंचा, तब पहली बार लोगों को लगा कि यहां कोई मंत्री या मुख्यमंत्री आया होगा लेकिन जब लोगों को जानकारी हुई तो सभी हैरान हो गए क्योंकि यह हेलीकॉप्टर यहां के छोटे से किसान हनुमत अहिरवार के बेटे सत्यभान का था. इसे सत्याभान ने अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए बुलाया था. यहां झांसी हाईवे पर स्थित एक आलीशान होटल से सत्यभान का विवाह हो रहा था.


सपना किया साकर


इस संबंध में दूल्हे राजा सत्यभान का कहना है कि वह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया था, जहां उसकी स्टॉक मार्केट के लोगों से मुलाकात हो गई. यहां उनके साथ काम करना शुरू किया तो काम अच्छा चल निकाला फिर हवाई जहाज से सफर होने लगा. दो साल पहले जब पहली बार हवाई जहाज में बैठा तो विचार आया कि शादी में विदा करूंगा तो हेलीकॉप्टर से और तभी से उसने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी और आज उसे साकार कर दिखाया.