नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पंजाब के किसानों ने (Farmers Protest) ने शांतिपूर्ण धरने के लिए बुराड़ी के मैदान में जाने की सरकार की अपील खारिज कर दी है. किसानों ने कहा कि वे सिंघु बॉर्डर से नहीं उठेंगे, यदि सरकार को बातचीत करनी है तो वह यहीं आकर बात करे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंघु बॉर्डर पर जमे किसानों ने अपनाया अड़ियल रूख 
पिछले दो दिनों से सिंघु बॉर्डर पर जमे पंजाब के किसानों ने कहा कि सरकार यदि मसले का निपटारा चाहती है तो वह खुद बातचीत करने के लिए यहां आए और उनकी मांगों को हल करने का लिखित वायदा करे. किसानों ने अड़ियल रूख अपनाते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे भी सिंघु बॉर्डर से नहीं हटेंगे. 


दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जमे हुए हैं सैकड़ों किसान
इससे पहले दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पश्चिमी यूपी के सैकड़ों किसानों के साथ जमी भारतीय किसान यूनियन ने भी बुराड़ी मैदान जाने से इनकार कर दिया. यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि राजधानी में अब तक हुए सभी बड़े धरने-प्रदर्शन जंतर-मंतर या रामलीला मैदान में हुए हैं. बुराड़ी मैदान में आज तक कोई प्रदर्शन नहीं हुआ. फिर सरकार किसानों को बुराड़ी के मैदान में भेजने पर क्यों अड़ी है. 


VIDEO



बुराड़ी मैदान में नहीं जाएंगे यूपी के किसान 
उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के किसान बुराड़ी के मैदान में नहीं जाएंगे और गाजीपुर बॉर्डर पर ही बैठकर पंजाब-हरियाणा के किसानों के समर्थन में आंदोलन (Farmers Protest) करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बात करने के लिए खुद उनकी बीच आए और इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल न बनाए. राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए लंबी तैयारी करके आए हैं. यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे दिल्ली में ही 26 जनवरी की परेड़ देखकर जाएंगे. 


पंजाब-हरियाणा के किसान सिंघु बॉर्डर पर जमे
बता दें कि पंजाब-हरियाणा से आए सैकड़ों किसान किसान (Farmers Protest) सिंघु बॉर्डर पर मौजूद हैं तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाल दिया है. किसान दिल्ली के जंतर-मंतर या फिर रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन करना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल सरकार ने बुराड़ी मैदान को तैयार करवा दिया है. इस बीच किसानो के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली और आस पास के कई इलाकों में जाम की समस्या बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन की एक और रात, रविवार को निर्धारित होगी रणनीति


गृह मंत्री अमित शाह ने की बातचीत की पहल
किसानों के तेज होते प्रदर्शन (Farmers Protest) के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को पूरे मामले का हल निकालने के लिए पहल की थी. गृह मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत सरकार किसानों से बातचीत करने को तैयार है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने 3 दिसंबर को बातचीत के लिए किसानों को बुलाया गया है. यदि किसान चाहें तो इससे पहले भी किसानों से बातचीत संभव हो सकती है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सड़कों पर जमने के बजाय दिल्ली पुलिस की ओर से तय किए गए बुराड़ी में शांतिपूर्ण आंदोलन करें.