नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य नेता शामिल हुए. उप राज्यपाल के निवास के निकट आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी ने कहा कि तीनों कानूनों को सरकार को वापस लेना पड़ेगा और जब तक ये वापस नहीं लिए जाते, तब तक कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.


राहुल गांधी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि देश की कोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चल रहा हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मोदी जी किसान को थकाने में लगे हैं, लेकिन देश का किसान डरेगा नहीं और ना ही थकेगा. कानून रद्द होने तक बैठा रहेगा.'


ये भी पढ़ें- SC में किसानों के वकील ने कहा- बैठक में आएं PM Modi, चीफ जस्टिस बोले- हम प्रधानमंत्री को...


लाइव टीवी



राहुल गांधी ने लगाया बीजेपी पर आरोप


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया, 'भाजपा सरकार कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये कानून लाई है. ये कानून किसानों को खत्म करने के लिए हैं. सरकार किसानों की जमीन छीनने का प्रयास कर रही है.'  उन्होंने कहा, 'जो भी आपका है मोदी और उनके दो-तीन उद्योगपति मित्र आपसे छीनने पर लगे है. जहां भी देखिए पूरे भारत में चार-पांच लोग दिखेंगे, जो सब कुछ चला रहे है और मोदी इनको चलाने दे रहे हैं.'


कांग्रेस का स्पीकअप फॉर किसान अधिकार अभियान


विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और कई अन्य नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को 'किसान अधिकार दिवस' मनाया. मुख्य विपक्षी पार्टी ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में 'स्पीकअप फॉर किसान अधिकार' हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान भी चलाया.'