नई दिल्ली: दिल्ली में 26 जनवरी को दो परेड निकलना तय हो गया है. एक परेड राजपथ पर देश के सैनिकों की ओर से निकलेगी, वहीं दूसरी परेड नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे किसानों की ओर से निकाली जाएगी. 


'दिल्ली पुलिस ने परेड के दी अनुमति'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने दावा किया कि आज दिल्ली पुलिस से हुई मीटिंग में किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकालने के लिए औपचारिक अनुमति मिल गई है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड करने के लिए किसान शांतिपूर्वक दिल्ली में घुसेंगे और कार्यक्रम के बाद वापस पुरानी जगह पर चले जाएंगे. 


हम देश का दिल जीतने आ रहे हैं- योगेंद्र यादव


योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा, 'हम दिल्ली नहीं देश का दिल जीतने जा रहे हैं. हमारे लगातार आंदोलन के आगे पुलिस प्रशासन को मजबूर होना पड़ा. पुलिस ने हमें कहा है कि परेड के लिए सिर्फ ट्रैक्टर और झांकी लेकर आएं और काफिले को थोड़ा छोटा रखें. जब तक हमारा प्रोग्राम चलेगा तब तक परमिशन रहेगी.' योगेंद्र यादव ने कहा कि ट्रैक्टर परेड के लिए रूट प्लान बन गया है. कुल 5 सर्किलों में यह परेड निकलेगी. इसके लिए मीडिया को पूरा मैप दिया जाएगा. 


'केवल ट्रैक्टर लेकर परेड में आए किसान'


दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग के बाद योगेंद्र यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा, 'जितने भी साथी अपनी ट्रालियां लेकर बैठें है. मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रालियां न लेकर आएं.'


दिल्ली पुलिस ने शुरू की तैयारियां


उधर किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि 26 जनवरी के परेड इंतजामों के बाद किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर अलर्ट रहना होगा. आदेश से माना जा रहा है कि पुलिस के लिए 26 जनवरी को सुरक्षा इंतजाम बड़ी चुनौती रहेगी.


पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश


दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन वास्तव ने आदेश दिया है कि रिपब्लिक डे परेड पर जो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, वे शॉर्ट नोटिस पर आगे की तैनाती के लिए तैयार रहें. आदेश में कहा गया है कि किसानों की रैली के चलते उन्हें रिपब्लिक डे परेड के बाद अलग- अलग जगहों पर डयूटी के लिए जाना होगा. 


पुलिसकर्मियों को करनी होगी डबल डयूटी


सूत्रों के मुताबिक किसानों की रैली के रूट को दिल्ली पुलिस ने जोनल और सेक्टरों में बांटा है. जहां उनकी तैनाती होगी. ऐसे में रिपब्लिक डे परेड की डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को शॉर्ट नोटिस पर ट्रैक्टर परेड के लिए मूव करना होगा. सूत्रों का कहना है कि किसानों के साथ सहमति के बाद ट्रैक्टर परेड के लिए जो रूट्स तय हुए हैं. उन में कुछ रूट पर दिल्ली पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी लगा रही है. इसके बाद कंट्रोल रूम के जरिए किसानों की ट्रैक्टर परेड पर लाइव रिकॉर्डिंग देखी जाएगी. 


किसानों से बात कर निकाला गया बीच का रास्ता


दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन वास्तव ने कहा,' गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हाई लेवल सिक्योरिटी रहती है. इसे देखते हुए हमने किसानों से बार बार रिक्वेस्ट की कि यह राष्ट्रीय गौरव का विषय है और उस इवेंट के बीच में हमें कोई बाधा नहीं खड़ी करनी चाहिए. इस बातचीत के बाद हम बीच का रास्ता निकाल पाए. 


शांतिपूर्वक चलेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली-सतनाम सिंह


किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) पूरी तरह से शांतिपूर्वक और अनुशासित तरीके से की जाएगी. हम लोग धीरे धीरे जाएंगे, रैली के साथ एंबुलेंस होगी और ये बॉर्डर के साथ रूट पर चलेगी. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान 25 हजार ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे. इस ट्रैक्टर रैली में राजनीतिक पार्टियों को आने की इजाजत नहीं होगी. 


LIVE TV