पणजी: ईरान द्वारा होरमुज जलसंधि में 18 जुलाई को जब्त किए गए ब्रिटिश तेल टैंकर स्टेना इंपेरो पर सवार चौथा इंजीनियर गोविंद नाइक सुरक्षित है और उसने गोवा में रह रहे परिवार से बात भी की है. यह जानकारी उसके पिता सुरेश नाइक ने दी.नाइक ने गुरुवार को चिकलिम को बताया कि गोविंद 16 जुलाई को दुबई बंदरगाह पर स्टेना इंपेरो में सवार हुआ था, इसके दो दिनों के बाद ईरानी रिपब्लिक गार्ड कॉर्प्स द्वारा तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार शाम को हुई थी बात
दक्षिण गोवा जिले के चिकलिम गांव के निवासी सुरेश नाइक ने कहा कि उन्हें अपने बेटे से गुरुवार शाम को बात करने के बाद राहत मिली. सुरेश नाइक ने कहा, "आखिरकार गोविंद ने फोन किया. उसने मुझे बताया कि वे सब सुरक्षित हैं. जहाज पर 18 भारतीय और पांच विदेशी सदस्य हैं. वे वर्तमान में ईरान के एक बंदरगाह पर रुके हुए हैं."


इसके साथ ही उन्होंने बताया, "यह जहाज पर उसकी चौथी यात्रा है. शिपिंग कंपनी के साथ-साथ बीमा अधिकारियों ने भी हमें वहां के हाल-चाल देने के लिए दिन में कई बार फोन किया है."

देखिए लाइव टीवी

इनपुटः आईएएनएस