नई दिल्ली:  अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मुंबई पुलिस की जांच पर उंगलियां उठाई हैं. केके सिंह ने प्रेस वार्ता करके कहा कि NCB की जांच से साफ हो गया है कि मुंबई पुलिस का रवैया संदिग्ध था. NCB की ओर से शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से साफ हुआ है कि मुंबई पुलिस काफी कुछ छिपाना चाह रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रग एंगल के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं: के. के. सिंह
के. के. सिंह ने कहा कि इस मामले में एक ड्रग एंगल भी निकलकर सामने आया है. जिसके बारे में उनके परिवार को पहले पता नहीं था. अब यह जांच में पता चलेगा कि यह एंगल क्या है और इसमें कितनी सच्चाई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वे मीडिया में एक डिस्टर्बिंग ट्रेंड देख रहे हैं. सुशांत राजतपूत के कुछ तथाकथित डॉक्टर मीडिया में बैठकर उसका मेन्टल हेल्थ डिस्कस कर रहे हैं.


'कुछ तथाकथित डॉक्टर मीडिया में बता रहे हैं सुशांत की मेडिकल हिस्ट्री'
उन्होंने कहा कि मेडिकल एथिक्स के हिसाब से कोई भी डॉक्टर अपने मरीज की हिस्ट्री सार्वजनिक नहीं कर सकता. यदि वह ऐसा करना चाहता है तो उसे पहले पिता या परिवार से इजाजत लेनी होगी. लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इन तथाकथित डॉक्टरों को ये नहीं पता कि सुशांत की मां की मौत मानसिक बीमारी से नहीं बल्कि ब्रेन हैमरेज से हुई थी. 


ये भी पढ़ें- Sushant Suicide Case में मुंबई पुलिस ने की कौन सी सबसे बड़ी गलती?


'रिया ने इटली की पेंटिंग के बारे में गलत बयान दिया'
के के सिंह ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने पुलिस में यह बयान दिया है कि इटली के होटल में पेंटिंग देख कर सुशांत की मानसिक स्थिति खराब हुई थी. इस बारे में जब हमने इटली के उस होटल में जाकर पता करवाया तो जानकारी मिली कि वहां पर ऐसी कोई पेंटिंग नहीं है. फिर वे ऐसी पेंटिंग की काल्पनिक कहानी कहां से ले आई. 


VIDEO