यूक्रेन से लौटे बेटे को देख छलका पिता का प्रेम, कहा- मेरा नहीं मोदी जी का बेटा आया है
Ukraine Russia war: यूक्रेन के सुमी से भारत वापस आए एक कश्मीरी छात्र के पिता ने भावुक होकर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आज मेरा नहीं बल्कि मोदी जी का बेटा वापस आया है.
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध को आज 17 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया. अब तक हजारों छात्रों को भारत वापस लाया जा चुका है. लेकिन यूक्रेन के सुमी में फंसे छात्रों को निकालना सबसे मुश्किल भरा ऑपरेशन था. वहां फंसे करीब 700 छात्रों की चिंता पीएम मोदी को सबसे ज्यादा थी. जब वहां से एक कश्मीरी छात्र को वापस लाया गया तो उसके पिता ने भावुक होकर कहा कि 'आज मेरा नहीं बल्कि मोदी जी का बेटा वापस आया है.'
'मेरा नहीं मोदी जी का बेटा आया है वापस'
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ऑपरेशन गंगा के तहत आई उड़ान में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर निवासी संजय पंडित का बेटा ध्रुव वापस आया तो उसे देखकर संजय के आंसू छलक उठे. उन्होंने रूंधे गले से कहा- ये मेरा बेटा नहीं, मोदी जी का बेटा वापस आया है. वो बेटे को लेकर वापस आए हैं.
ये भी पढ़ें: करारी हार के बाद मायावती का बड़ा एक्शन, BSP नेताओं के खिलाफ उठाया ये कदम
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की वापसी के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके कारण ही मेरा बेटा वापस लौटा है. संजय पंडित ने कहा कि सूमी के हालातों को देखते हुए मैंने अपने बेटे की वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं. वहीं ध्रुव ने कहा कि सूमी में रहना काफी कठिन था. भारत वापस आकर मैं राहत महसूस कर रहा हूं. ऑपरेशन गंगा मुहिम चलाने के लिए सरकार का धन्यवाद.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का रोड शो के बाद छात्रों से संवाद, कहा- ट्रेनिंग सिस्टम को बदलने की जरूरत
अब तक 18 हजार आए वतन वापस
संजय पंडित के अलावा अन्य छात्रों के परिजनों ने भी बच्चों को देखकर राहत की सांस ली. गौरलतब है कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यूक्रेन से अब तक 18 हजार से ज्यादा भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के तहत सुरक्षित वतन लाया जा चुका है. हालांकि, कुछ अभी भी फंसे हैं और उन्हें लाने के लिए विमान भेजे गए हैं.
LIVE TV