Weather Update Today: उत्तर भारत में बारिश के बाद लुढ़का पारा, J&K में जम गई पाइपलाइन, होने लगी पानी की किल्लत
Advertisement
trendingNow12571908

Weather Update Today: उत्तर भारत में बारिश के बाद लुढ़का पारा, J&K में जम गई पाइपलाइन, होने लगी पानी की किल्लत

Weather Update Today: हल्की बारिश के बाद उत्तर भारत में पारा लुढ़क गया है. साथ ही श्रीनगर, हिमाचल में भी पहले के मुकाबले तामपान में गिरावट दर्ज की गई है. श्रीनगर में तो जलाशय जमने शरू हो गए हैं. पानी की पाइलाइन भी बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है. 

Weather Update Today: उत्तर भारत में बारिश के बाद लुढ़का पारा, J&K में जम गई पाइपलाइन, होने लगी पानी की किल्लत

Weather Update Today: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई, जबकि कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी रही और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई, जिसकी वजह से राज्य में 30 सड़कें बंद हो गईं. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह बूंदाबांदी हुई और कोहरा छाया रहा. साथ ही दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आज यानी मंगलवार को दिल्ली का तापमान सुबह साढ़े 5 बजे 10.8 दर्ज किया गया.

जम्मू-कश्मीर का मौसम

जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने पर्यटकों से कहा है कि वे कश्मीर घाटी में ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रहने और सड़कों पर बर्फीली स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस के ज़रिए जारी किए गए परामर्श का पालन करें. घाटी में खतरनाक शीतलहर की हालत बनी रही, जिससे पानी की आपूर्ति वाली पाइपलाइनें में बर्फ जम गईं, जबकि कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई. मंगलवार की सुबह लिए चेक किए गए तापमान में श्रीनगर सोमवार के मुकाबले काफी ठंडा रहा. मंगलवार को श्रीनगर में शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. 

हरियाणा का मौसम

इसके अलावा हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. IMD के मुताबिक चंडीगढ़ में सोमवार को दिन में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में अंबाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में भी अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

पंजाब का मौसम

पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री कम था. अमृतसर में अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री जबकि लुधियाना में 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. पंजाब में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा के करीब या उससे नीचे रहा और गुरदासपुर में चार डिग्री तापमान दर्ज किया गया और भीषण ठंड रही. 

हिमाचल प्रदेश का मौसम

हिमाचल की राजधानी शिमला में सोमवार को मौसम की दूसरी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हुई. कुफरी और नारकंडा के नजदीकी टूरिस्ट प्लेस और अटल सुरंग के खरापाथर, चौधर और चांशल साउथ पोर्टल और समधो के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई. शिमला में आठ सेमी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कल्पा में सात सेमी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. ऐसे में मंगलवार को यहां एक बार फिर तामपान में गिरावट होने की संभावना है. 

Trending news