जय कुमार/सिरसा: कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो व्यक्ति को हमेशा कामयाबी ही मिलती है. ऐसा ही मुकाम हासिल कर दिखाया है सिरसा जिले की डबवाली कस्बे में रहने वाली आरती ने. आरती ने पिछले दिनों पुलिस की परीक्षा दी थी जिसमें वह पास भी हो गई है और अब आरती का चयन हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर हुआ है. 


पड़ोसियों ने किया फूलमालाओं से स्वागत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरती को पुलिस में नौकरी मिलने की सूचना के बाद उनके परिजनों और उसके मोहल्लावासियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. जैसे ही देर रात आरती हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर अपने घर लौटी तो आरती के परिजनों और उसके पड़ोसियों ने उसका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया.  


मीडिया के सामने आने से कतरा रही है आरती


हालांकि आरती मीडिया के सामने आने से कतरा रही है लेकिन एक गरीब की बेटी को हरियाणा पुलिस में नौकरी मिलने से डबवाली इलाके के लोग गदगद दिखाई दे रहे हैं. आरती के परिजनों ने हरियाणा सरकार का भी आभार जताया है.


यह भी पढ़ें: दूध उबलते ही बन गया च्युइंग गम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


35 सालों से जूती बनाने का करते हैं काम 


मीडिया से बातचीत करते हुए आरती के पिता तरसेम लाल ने बताया कि वो अपने घर पर ही पिछले 35 सालों से जूती बनाने का काम करते हैं. इसी छोटे से धंधे के जरिये ही उन्होंने अपने परिवार का गुजारा किया है. 


लेनदेन के लिए भी नहीं थे पैसे 


उन्होंने कहा कि उनके दो लड़कियों सहित तीन बच्चे हैं जिसमें दोनों लड़कियों ने बीए पास किया है जबकि लड़का बीए की पढ़ाई कर रहा है. तरसेम लाल के मुताबिक, गरीब होने की वजह से उनका कोई राजनीतिक संबंध नहीं था जिस कारण लेनदेन का सिस्टम उनके पास बिलकुल भी नहीं था. उनकी बेटी आरती लगातार लग्न से अपनी पुलिस की पढ़ाई में लगी रहती थी. दिन-रात पढ़ाई में ही व्यस्त रहती थी. 



LIVE TV