Parliament Row: माथे पर टांका, बेहोशी की हालत, सीटी स्कैन, MRI के बाद अब कैसी है BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश की हालत
Advertisement
trendingNow12566370

Parliament Row: माथे पर टांका, बेहोशी की हालत, सीटी स्कैन, MRI के बाद अब कैसी है BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश की हालत

Current Health Update of BJP MPs: संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के बीच हुई ‘धक्का-मुक्की’ हो गई. इस कारण सिर में चोट लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों सांसद राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराए गए. फिलहाल उन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है. उनके स्वास्थ्य की कड़ी निगरानी रखी जा रही है. डॉक्टरों ने दोनों सांसदों के बारे में हेल्‍थ अपडेट दिया है.

Parliament Row: माथे पर टांका, बेहोशी की हालत, सीटी स्कैन, MRI के बाद अब कैसी है BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश की हालत

Health Update On Injured BJP MPs: संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और एनडीए सदस्यों के बीच हुई हाथापाई में घायल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती बीजपी के दोनों सांसदों की चोट को लेकर पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेता सजग दिखे. उनके हालचाल के लिए अस्पताल भी गए. हेल्‍थ अपडेट की जानकारी राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया. आरएमएल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने न्यूज एजेंसी को एएनआई को बताया कि हाथापाई में सारंगी के माथे पर गहरी चोट लगी है, जबकि राजपूत बेहोश हो गए थे और उनका रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था.

डॉक्टरों ने क्या बताया सच, UCU में दोनों कराए गए भर्ती
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि ओडिशा के प्रताप चंद्र सारंगी को और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था. उन्होंने शाम के समय घायलों की स्थिति पर  जानकारी देते हुए कहा, ‘‘उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनके रक्तचाप के स्तर को नियंत्रण में लाया गया है और चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.’’

बीजेपी सांसद सारंगी को दिल की बीमारी
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि सारंगी को पहले से ही दिल को बीमारी है. इसलिए हृदय संबंधी जांच भी की गई. दूसरी ओर, राजपूत को सिर का सीटी स्कैन और रीढ़ की एमआरआई करानी पड़ी, क्योंकि उन्होंने सिर में अंदरूनी चोट और पीठ में दर्द की शिकायत की थी. फ़िलहाल, दोनों की हालत स्थिर है और हम उन्हें सिर्फ़ लक्षणात्मक उपचार दे रहे हैं." अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है. अधिकारियों ने कहा, "घायल सांसदों से मिलने कई वीआईपी आ रहे हैं. इसलिए अस्पताल और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारंगी और राजपूत को फ़ोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

सारंगी के शरीर से बहा खून
डॉ. शुक्ला के अनुसार, जब सारंगी को अस्पताल लाया गया तो उसके शरीर से बहुत अधिक खून बह रहा था. चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, "उनके माथे पर गहरा घाव था और टांके लगाने पड़े. जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप का स्तर बहुत अधिक था और घबराहट भी थी.’’ डॉ. शुक्ला ने कहा, ‘‘राजपूत के सिर में भी चोट लगी जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए. हालांकि, जब सांसद को अस्पताल लाया गया तो वह होश में थे. उनका रक्तचाप स्तर भी बढ़ गया था.’’ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि दोनों सांसदों को दवाएं दी गई हैं, जबकि सिर के सीटी स्कैन और हृदय परीक्षण जैसी जांच की जा रहीं हैं. चिकित्सक ने कहा, ‘‘वे दोनों आईसीयू में हैं और हम उन्हें स्थिर करने के प्रयास कर रहे हैं.’’

धक्कामुक्की में हुए घायल
बाबासाहेब बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग के सांसदों के बीच हुई धक्का मुक्की में पूर्व मंत्री सारंगी और राजपूत घायल हो गए थे. भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.

Trending news