UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम परिवार के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. यहां रूबी आसिफ खान नाम की मुस्लिम महिला ने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की, जिसके बाद वो मौलानाओं के निशाने पर आ गई. मुस्लिम महिला ने कहा कि वो हिंदुओं का हर पर्व मनाती हैं और आगे भी मनाती रहेंगी. वहीं फतवा जारी करने वाले मुफ्ती अरशद फारूकी का कहना है कि इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम परिवार में घर में स्थापित की है गणेश जी की प्रतिमा


ये मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके का है. शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी निवासी भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने घर में स्थापित किया.


पहले भी जारी हो चुके हैं फतवे


रूबी आसिफ खान ने कहा, 'मैंने अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है 7 दिनों के लिए और मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं. मैं सभी धर्म के त्योहार मनाती हूं. यह मेरे मन की आस्था है. मुझे अच्छा लगता है यह सब करना.' उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना को लेकर मेरे खिलाफ पहले भी फतवे जारी हो चुके हैं.


फतवा जारी करने वाले मौलाना को आड़े हाथ लिया


रूबी आसिफ खान ने हिंदू देवी देवताओं की पूजा याचना करने पर विवादित बयान देने वाले सहारनपुर के मुफ्ती अरशद फारुकी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यह लोग देश का बंटवारा करना चाहते हैं, ऐसे मौलवी कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते, यह उग्रवादी और जेहादी हैं. यह लोग खुद भेदभाव करना चाहते हैं. हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान की बात नहीं करते है, यह जिहादी लोग हैं फतवे जारी करते हैं, यह सच्चे मुसलमान होते तो इस तरीके की बातें नहीं करते.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर