Central Railways 3 Special Train: फेस्टिव सीजन की वजह से शहरी इलाकों में रहने वाले अधिकतर लोग इस समय अपने होम टाउन जाने की तैयारी में हैं. इस वजह से ट्रेनों की टिकट को लेकर काफी मारामारी है. लोगों को राहत देने के लिए मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान तीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे को उम्मीद है कि इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें टिकट उपलब्ध हो पाएगा. नई ट्रेनों के संचालन की जानकारी मध्य रेलवे ने ट्वीट के जरिये भी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं वो तीन स्पेशल ट्रेनें


सेंट्रल रेलवे की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, ये तीनों स्पेशल ट्रेनें इन रूटों पर चलेंगी. इनके रूट और टाइमिंग को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई है.


1. मुंबई-मंगलुरु जंक्शन वीकली स्पेशल


इस स्पेशल ट्रेन को 01185 नंबर दिया गया है. यह 21 अक्टूबर से 11 नवंबर (चार ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 10:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:05 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, 01186 नंबर ट्रेन 22 अक्टूबर से 21 नवंबर (4 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को मंगलुरु जंक्शन से शाम 6:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.


हाल्ट: इस ट्रेन के हाल्ट ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुरुदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा, उडुपी , मुल्की और सुरथकाली होंगे.


2. मुंबई-मडगांव जंक्शन वीकली स्पेशल


01187 नंबर की स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर (5 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार को रात 10:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी. जबकि 01188 स्पेशल नंबर ट्रेन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर (5 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार दोपहर 1:30 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.


हाल्ट: इस ट्रेन के हाल्ट ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगाँव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली होंगे.


3. पुणे जंक्शन-अजनी सुपरफास्ट वीकली स्पेशल


01189 नंबर की स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर (7 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे जंक्शन से दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.50 बजे अजनी पहुंचेगी. वहीं, 01190 स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 नवंबर (7 ट्रिप) तक अजनी से प्रत्येक बुधवार शाम 7:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.35 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी.


हाल्ट: इसके हाल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, नंदुरा, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा होंगे.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर