केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक ओर जहां उनके खिलाफ सोनभद्र में एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोन ने राय को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को ऐसा क्यों लगता है कि भारतीय सेना, आजादी के लिए लड़ने वालों, महिला नेताओं का अपमान करने पर गांधी परिवार खुश होगा?... गांधी परिवार की मौजूदगी में ऐसी कई टिप्पणियां की गईं. अगर गांधी परिवार को ऐसी भाषा पसंद है तो नेता माफी क्यों मांगेंगे.’


केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का का विषय नहीं है, यह उनके संस्कार का विषय हो सकता है.’


राय के खिलाफ सोनभद्र में दर्ज एफआईआर
राहुल पांडेय सीओ सिटी रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ने बताया कि महिला मोर्चा बीजेपी द्वारा तहरीर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में पूछताछ के लिए एक पुलिस की टीम रवाना की गई है जो विधायक अजय राय से इस मामले में पूछताछ करेगी.


राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का संज्ञान लिया है. आयोग ने मामले में सुनवाई निर्धारित की है और अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा है.


मैं माफी क्यों मांगू
हालांकि इस सब के बीच कांग्रेस नेता अजय राय ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘ मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था. यह हमारी बोलचाल की भाषा है जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है और कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है. यह असंसदीय भाषा नहीं है. तो मैं क्यों माफी मांगूं?’


बता दें राय ने सोमवार को कहा था, ‘अमेठी निश्चित रूप से गांधी परिवार की सीट है और रहेगी. राजीव गांधी, राहुल गांधी-गांधी परिवार के कई सदस्यों ने इस जगह की सेवा की है. स्मृति ईरानी केवल आती हैं और 'लटके झटके' करती हैं और चली जाती हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़ें.’


गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उल्टफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं