गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे  स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर सुबह सात बजे लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Expres) में आग लग गई. तत्काल 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, इसके बाद देखा गया कि आग ट्रेन की सबसे पिछली बोगी के जनरेटर कार व लगेज बोगी में लगी थी तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर आग बुझाने का काम शुरू किय गया. आग से बोगी के दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे, जिन्हें तोड़कर आग बुझाई गई. राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 




यह भी पढ़ें: Coronavirus: Holi से पहले केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश, तेजी से बढ़ते Covid-19 केस पर सरकार अलर्ट


आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं 


चीफ फायर ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया, आज सुबह लगभग 7 बजे शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Expres) की जनरेटर कार और पार्सल कोच में आग लग गई. बोगी को तुरंत ट्रेन से लग कर दिया गया. 4 दमकल की गाड़ियों ने खिड़की तोड़कर आग बुझाई. कोई हताहत नहीं हुआ है, आग किस वजह से लगी, इसकी जांच चल रही है.