Firecrackers Banned: दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके मुताबिक, राजधानी में 1 जनवरी 2023 तक पटाखों की खरीद-फरोख्त और पटाखे चलाने पर रोक लगाई गई है. इस डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने एमसीडी कमिश्नर को कहा है कि वे दूसरे राज्‍यों से आने वाले पटाखों की खेप पर नजर रखें. एमसीडी अधिकारियों ने बताया है कि बॉर्डर एरिया में पटाखों से लदे ट्रकों की संभावित एंट्री की जांच की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यावरण विभाग ने जारी किया सर्कुलर


पर्यावरण विभाग ने ऑर्डर जारी कर बताया है कि विभाग के अधिकारी दूसरे राज्‍यों से दिल्ली में आने वाले पटाखों की खेप की जांच करेंगे. अधिकारियों ने बताया है कि इस संबंध में सभी जोनल डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखा गया है. जिसमें बताया गया है कि बॉर्डर एरिया से दिल्ली में आने वाले पटाखों की खेप ही नहीं, बल्कि स्टोरेज और खरीद-फरोख्त की जांच भी की जाए. इन सब गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए MCD ने टीम बनाई है. 


एयर पॉल्युशन होगा कम!  


दिल्ली में पटाखों पर बैन होने बावजूद भी इसकी खरीद फरोख्‍त रुक नहीं रही. हाल ही में पालम गांव पुलिस ने शख्‍स को छह किलो पटाखे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित वर्मा के रुप मे हुई है जो महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है. शहर में वायु  प्रदूषण की समस्‍या हमेशा से रहती है. खास कर ठण्‍ड के समय में वायु का स्‍तर काफी खराब हो जाता है. इन सब समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए एयर पॉल्युशन को कम करने के लिए हम सख्‍त कदम उठाएंगे.  


पर्यावरण मंत्री पहले ही कर चुके है ट्वीट  


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पहले ही इस संबंध में ट्वीट किया था. उन्‍होंने बताया था कि दिल्‍ली में एक जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों के प्रोडक्‍शन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगी रहेगी. दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी बैन रहेगा.  



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर