Rohtak Firing: रोहतक में बारातियों पर कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक मेहमान की मौत हो गई, जबकि एक दूसरा बाराती घायल बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि मरने वाले व्यक्ति को 6-7 गोलियां लगी हैं. मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव डीघल निवासी मंजीत के रूप में हुई है. इसके अलावा घायल होने वाले का नाम वलम बताया जा रहा है जो बलम गांव का रहने वाला है. जिसे घायल होने के बाद रोहतक पीजीआई भेजा गया है. वारदात का पता लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहतक के गांव किलोई में शुक्रवार को शादी समारोह था. इसी दौरान रात को बारात आई हुई थी. इस बारात में झज्जर के गांव डीघल निवासी मंजीत व गांव बलम निवासी मंदीप भी आए हुए थे. शादी समारोह जिस वाटिका में चल रहा था, उसके बाहर यह वारदात हुई है. मंजीत और मंदीप जिस समय बाहर मौजूद थे तभी काले रंग की स्कार्पियो में सवार होकर हथियारबंद बदमाश आए. जिन्होंने आते ही दोनों पर फायरिंग कर दी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया और मंदीप का इलाज चल रहा है.



फायरिंग आवाज सुनते ही शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे हिमांशु भाऊ गैंग का नाम भी आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर चार अज्ञात हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने रात में ही शादी में वीडियो ग्राफी और कैमरा अपने कब्जे में लेकर हत्या को आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.