नई दिल्ली: भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन 25 सितंबर 2021 को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है. इस मौके पर पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने तरह के पहले और अनूठे सहकारी समागम में सहकारिता से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा और इंटरनेशनल कोओपरेटिव एलांयस (ग्लोबल) के अध्यक्ष डॉ. एरियल ग्वार्को मौजूद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सम्मेलन में देशभर के लगभग 2000 से अधिक सहकारी बंधु (शारीरिक) और दुनिया भर से करोड़ों सहकारी (वर्चुअली) जन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 25 सितंबर 2021 को प्रातः 11 बजे से  किया जाएगा जिससे देश एवं विदेश के करोड़ों लोग इस कार्यक्रम को देखेंगे.


सहकारिता मंत्रालय का गठन


आपको बता दें कि हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में इस सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है और मंत्रालय की बागडोर अमित शाह को सौंपी गई है. यह मंत्रालय 'सहकार से समृद्धि' (सहकारिता के माध्यम से समृद्धि) के दृष्टिकोण को साकार करने और सहकारिता आंदोलन को एक नई दिशा देने के लिये बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: भारत में बड़ा निवेश करना चाहती है Qualcomm, कंपनी के CEO ने पीएम मोदी से की मुलाकात


पहला सहकारिता सम्मेलन


भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन भारत की अग्रणी सहकारी संस्था इफको (IFFCO), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI), अमूल (AMUL), सहकार भारती, नैफेड (NAFED), कृभको (KRIBHCO) जैसी संस्थाएं मिलकर करा रही हैं देशभर के अलग-अलग राज्यों और विभिन्न सहकारी क्षेत्रों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अपना योगदान देंगे.


ग्लोबली बढ़ेगा भारत का कद


गौरतलब है कि दुनिया के 110 देशों की लगभग 30 लाख सहकारी संस्थाएं इंटरनेशनल कोओपरेटिव एलांयस (ग्लोबल) से जुड़ी हुई हैं. यह सम्मेलन वैश्विक पटल पर भारतीय सहकारिता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा. 


LIVE TV