Flood North India: समूचे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ ने कई इलाकों में विकराल रूप ले लिया है. नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. बाढ़ और बारिश की घटनाओं में कई लोग जान गंवा चुके हैं. बारिश-बाढ़ का असर बिहार से सटे नेपाल में भी देखने को मिल रहा है. बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 10 लोग जान गंवा चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात


पश्चिम बंगाल के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बिहार में कई जगहों पर प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. देश के पूर्वी भाग भारी बारिश से प्रभावित हैं. असम में 29 जिले भीषण बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कामरूप जिले में राहत शिविरों का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया. असम में कुल मिलाकर 107 राजस्व सर्किल और 3,535 गांवों के लगभग 24 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. 


पश्चिम बंगाल में बारिश का अलर्ट


ब्रह्मपुत्र और बराक समेत कई स्थानों पर कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल में, मौसम विभाग ने बताया कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में 12 जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान है. अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम से आने-जाने वाले यातायात को अन्य मार्गों की ओर मोड़ा जा रहा है. 


तीस्ता और कोरोला नदियों का जलस्तर बढ़ा


तीस्ता और कोरोला नदियों के जलस्तर पर भी नजर रखी जा रही है. मुख्यालय शहर के अलावा जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी, मोयनागुड़ी और क्रांति में कई स्थान मूसलाधार बारिश से प्रभावित हुए. जलपाईगुड़ी शहर में सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बागडोगरा में 103 मिमी बारिश हुई. 


बिहार में कई नदियां उफान पर


बिहार में जल संसाधन विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि 24 घंटे की अवधि में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण कई स्थान पर प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, औराई, सुप्पी और अन्य आसपास के क्षेत्रों में बागमती नदी का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. गोपालगंज और सिधवलिया में गंडक नदी का जलस्तर सुबह आठ बजे तक खतरे के निशान से ऊपर था. 


कमला बलान का जलस्तर खतरे के निशान पर


मधुबनी, लखनौर और झंझारपुर में कमला बलान का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है जबकि मधुबनी और जयनगर के कुछ इलाकों में कमला भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अररिया में परमान खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि महानंदा पूर्णिया और बैसी में खतरे के निशान को पार कर गयी है. कोसी और लाल बकेया नदी खगड़िया, बेलदौर और सीतामढ़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में चेतावनी स्तर पर पहुंच गई है. 


उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़


उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में, एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक खेत में काम कर रहीं 12 महिलाओं और उनके बच्चों को बाढ़ के पानी से निकाला गया. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और कई स्थानों पर नदियों का स्तर बढ़ गया है. कुशीनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों के कई इलाकों में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कुशीनगर में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. नारायणपुर इलाके में एक द्वीप पर बाढ़ के पानी में 66 लोग फंस गए थे. इनमें से 62 लोगों को बचा लिया गया है और बाकी चार लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान जारी है. 


राप्ती नदी खतरे के निशान ऊपर


राप्ती नदी श्रावस्ती में खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे 18 गांव प्रभावित हुए हैं. बलरामपुर में भी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे बाढ़ आ गई है. महाराष्ट्र में, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने भारी बारिश के बीच ठाणे में जलमग्न एक रिसॉर्ट से 49 लोगों और पालघर में 16 ग्रामीणों को बचाया. 


चार धाम यात्रा स्थगित


इस बीच, उत्तराखंड सरकार ने 7-8 जुलाई को गढ़वाल क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान के कारण चार धाम यात्रा स्थगित कर दी. पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ है और बद्रीनाथ जाने वाला राजमार्ग कई स्थानों पर मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया है. चमोली जिले के कर्णप्रयाग में भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से हैदराबाद के दो तीर्थयात्रियों की शनिवार को मौत हो गई. नदियां भी उफान पर हैं और अलकनंदा नदी जोशीमठ के निकट विष्णु प्रयाग में खतरे के निशान के करीब बह रही है. 


उपचुनाव पर बारिश का संकट


दस जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव और भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन के मद्देनजर चमोली जिला प्रशासन मतदान कर्मियों, ईवीएम और वीवीपैट को मतदान केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रहा है. चमोली के जिला मजिस्ट्रेट और निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि सीमा सड़क संगठन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भूस्खलन से अवरुद्ध सड़कों को खोलने में व्यस्त हैं, वहीं आपातकालीन स्थितियों के लिए आकस्मिक योजना तैयार की जा रही है. 


राजस्थान-हिमाचल में बारिश का अलर्ट


राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर में 24 घंटे की अवधि में 141 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि करौली के सुरौत में 131 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य में भारी बारिश जारी है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, तथा क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में शिमला, कांगड़ा और चंबा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम स्तर की बाढ़ की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 10-11 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने, आंधी आने और बिजली गरजने का 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है. 


बिहार में 10 लोगों की मौत


बिहार के नौ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात के कारण हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है. वज्रपात की चपेट में आने से नालन्दा में दो, वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है.


नेपाल में 62 लोगों की मौत


मानसून के मौसम की शुरुआत के बाद से पिछले चार सप्ताह में नेपाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 62 लोगों की मौत हो गई है और 90 अन्य घायल हो गए हैं. यह जानकारी गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि मानसून से संबंधित इन मौतों के मुख्य कारण भूस्खलन, बाढ़ और आकाशीय बिजली गिरना हैं. अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में से 34 लोगों की मौत भूस्खलन से हुई, जबकि 28 लोग लगातार बारिश के कारण आयी बाढ़ में मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण सात लोग लापता बताए गए हैं. कम से कम 121 मकान जलमग्न हो गए हैं और 82 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)