चंडीगढ़: 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर प्रसिद्ध वेटरन एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) आखिरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) से जिंदगी की रेस हार गए. उन्होंने शुक्रवार देर रात अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी की भी 5 दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी. जिससे वे सदमे में थे. उनके निधन पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'फ्लाइंग सिख' (91) (Milkha Singh) को कोरोना हुआ था. वह पहले मोहाली के निजी अस्पताल में काफी दिनों तक एडमिट रहे. उसके बाद उन्हें घर लाया गया. इसके बाद दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फिर से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया था. तब से उनका पीजीआई में चल रहा था. उनकी 2 दिन पहले कोरोना (Coronavirus) रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उनकी हालत में भी सुधार बताया जा रहा था. 


ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ित Milkha Singh की तबीयत बिगड़ी, गिरने लगा ऑक्सीजन स्तर


इसी बीच शुक्रवार सुबह से उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. उनका ऑक्सीजन लेवल भी घटकर करीब 56 रह गया था. जिसके बाद से उन्हें आईसीयू में रखकर बचाने की कोशिश की जा रही थी. देर रात करीब 11.30 बजे उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. 



मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की पत्नी निर्मल कौर (Nirmal Kaur) भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का शिकार हो गई थीं. लंबे इलाज के बावजूद 5 दिन पहले उनकी मौत हो गई थी. खुद बीमार होने के कारण मिल्खा सिंह पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.


LIVE TV