नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में देश छोड़कर भागने वाले ललिल मोदी की पत्नी मीनल का सोमवार को लंदन में निधन हो गया. 64 वर्षीय मीनल लंबे समय से बीमार थीं. ललित मोदी ने उनके निधन की खबर ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर दी. हालांकि 53 साल के ललिल मोदी ने मीनल मोदी के मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है. ललित मोदी का परिवार इस समय लंदन में है. आईपीएल में गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में ललित मोदी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ललित मोदी ने ट्विटर पर लिखा मेरी लाइफ आखिरकार तुम अनंत यात्रा पर चली गई. मुझे पूरा विश्वास है कि तुम ऊपर से हमें देख रही होगी. 


 



बीसीसीआई ने ललित मोदी को आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में 2010 से बैन कर रखा है. तभी से आईपीएल का यह पूर्व कमिश्नर लंदन में रह रहा है लेकिन बीसीसीआई से उसका 'नाता' अभी पूरी तरह टूटा नहीं है.