जम्मू-कश्मीरः उरी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सीआरपीएफ और आर्मी के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 6 फिदायीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 6 फिदायीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकी जैश ए मोहम्मद के बताए जा रहे हैं और उस ऑपरेशन को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की साझा टीम ने अंजाम दिया. आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षबलों की यह कार्रवाई उरी के दुलंजा में हुई. यहां अंधेरे का फायदा उठाकर जैश के आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. जिसका पता चलते ही भारतीय सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों को घेर लिया. खुद को फंसा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाब में जब भारतीय सुरक्षाबलों ने फायरिंग की तो तीन आंतकियों को मौके पर ही मार गिराया गया. जबकि एक आतंकी भागने में कामयाब रहा. इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और चौथे आतंकी को भी मार गिराया. चार आतंकियों को मार गिराने के भी सुरक्षाबलों को अंदेशा था यहां और आतंकी छिपे हो सकते है. इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन जारी था. चारों आतंकियों के ढेर करने के बाद दो और आतंकी को यहां मार गिराया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी शेष पाल वैद ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है. एसपी वैद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उरी के दुलंजा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकियों को जम्मू-कश्मीर, सेना और सीएपीएफ ने साझा अभियान में मार गिराया है '
उरी बारूदी सुरंग विस्फोट में सैनिक जख्मी
12 जनवरी को खबर आई थी कि जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक बारूदी सुरंग के विस्फोट में एक जवान जख्मी हो गया है. सेना के एक अधिकारी के मुताबिक जवान गश्ती दल का हिस्सा था और बुधवार (10 जनवरी) को जब उसने नियंत्रण रेखा के नजदीक बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पैर रखा तो उसमें विस्फोट होने से वह जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि जख्मी जवान को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत अब स्थिर है.
उरी सेक्टर में LoC के पास पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 12 जनवरी को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया था कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने कल (11 जनवरी) शाम उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में बिना उकसावे के गोलीबारी शरू कर दी.’’ भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन की इस कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब दिया. अधिकारी ने कहा, ‘‘आधी रात के बाद दो बजे गोलीबारी थोड़ी थमी लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह होते ही फिर गोलीबारी शुरू कर दी.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)